Helping Hand telethon में डॉ प्रणय रॉय ने कहा कि भारत में कोविड की तीसरी लहर संभावित है. इसमें खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखने की जरूरत जताई जा रही है. हम बच्चों पर संभावित तीसरी लहर को असर की आशंका को छोड़ नहीं सकते. प्रतिदिन टीकाकरण करने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने की सख्त जरूरत है. इस बात में काफी अंतर है कि कैसे कुछ राज्य अच्छी तरह से टीकाकरण कर रहे हैं और अन्य धीमे हैं. धीमी टीकाकरण दर का मतलब है कि 1.3 बिलियन लोग असुरक्षित होंगे. एकरूपता और कुशल वितरण महत्वपूर्ण है. तीसरी लहर को रोकने और बच्चों की सुरक्षा के लिए मात्रा और गुणवत्ता दोनों महत्वपूर्ण हैं.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.