
Yoga For Stress And anxiety: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव और चिंता आम समस्याएं बन चुकी हैं. ऑफिस का दबाव, पारिवारिक जिम्मेदारियां, सोशल मीडिया की लत और खराब लाइफस्टाइल ये सब मिलकर हमारे दिमाग को थका देते हैं. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर यह समझना बेहद जरूरी है कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए दवाओं से पहले हमें अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए. योग सिर्फ शरीर को लचीला नहीं बनाता, बल्कि मान को शांत, भावनाओं को संतुलित और सोच को स्पष्ट करता है. नीचे दिए गए 5 योगासन ऐसे हैं जो तनाव और चिंता को जड़ से खत्म करने में मददगार हैं.
इस योग को करने के लिए घुटनों के बल बैठें, शरीर को आगे झुकाएं और माथा जमीन से लगाएं. हाथ सामने फैलाएं या शरीर के पास रखें. ये दिमाग को गहरा आराम देता है. रीढ़ की हड्डी और गर्दन को रिलैक्स करता है. चिंता और थकावट को कम करता है. दिन की शुरुआत या अंत में 2–3 मिनट जरूर करें.
ये भी पढ़ें: श्री श्री रवि शंकर ने बताया ध्यान करने का सही तरीका, समय और फायदे

Photo Credit: iStock
पीठ के बल लेटें, आंखें बंद करें, हाथ-पैर ढीले छोड़ दें. गहरी सांस लें और छोड़ें. तनाव और बेचैनी को तुरंत शांत करता है. स्लीप क्वालिटी को बेहतर बनाता है. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. योग सेशन के अंत में या सोने से पहले जरूर करें.
इसे शुरू करने के लिए नासिका से सांस लें, दूसरी से छोड़ें. फिर उल्टा करें. यह प्रक्रिया 5–10 मिनट दोहराएं. ये ब्रेन के दोनों हिस्सों को संतुलित करता है, ऑक्सीजन फ्लो बढ़ाता है, मानसिक स्थिरता और फोकस बढ़ाता है. सुबह खाली पेट या शाम को कर सकते हैं.
पीठ के बल लेटें, घुटनों को मोड़ें और कूल्हों को ऊपर उठाएं. हाथ जमीन पर रखें. हार्ट को खोलता है और भावनाओं को संतुलित करता है. थकावट और डिप्रेशन की प्रवृत्ति को घटाता है. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है. सुबह या शाम को 1–2 मिनट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपके खाने की आदतें डिप्रेशन दे रही हैं? स्वाद में मजा, दिमाग में गड़बड़

Photo Credit: iStock
हाथ और पैरों के बल आकर कूल्हों को ऊपर उठाएं, शरीर को उल्टा V आकार दें. ये योगासन शरीर को स्ट्रेच करता है, मानसिक थकान को दूर करता है, एनर्जी और एकाग्रता बढ़ाता है. इसे दिन में किसी भी समय, खासकर थकावट के समय कर सकते हैं.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
रोज मलासन करने से क्या होता है? योगा एक्सपर्ट से जानें मलासन कितनी देर करना चाहिए
Written by: श्रेया त्यागीWorld Diabetes Day: डायबिटीज में वॉक करनी चाहिए या योग? जानिए कौन सी एक्सरसाइज सबसे असरदार है
Written by: अवधेश पैन्यूलीNational Epilepsy Awareness Month 2025 : मिर्गी के मरीज रोज करें ये 5 योगासन, इस गंभीर बीमारी में है असरदार
Edited by: सुभाषिनी त्रिपाठीThe Ayush Expo will be a central feature of the second WHO Global Traditional Medicine Summit (GTMC), to be held this week, and will showcase Indias ancient medicine systems alongside global practices.
what happens if you do Malasana daily: आइए जानते हैं रोज मलासन करने से क्या होता है, साथ ही जानेंगे मलासन कितनी देर करना चाहिए और इसे करने का सही तरीका क्या है.
Regular physical activity is safe for most young people with epilepsy and can improve fitness, confidence, memory and even seizure control. With simple precautions, supportive coaching and awareness, children can thrive in sports and overcome stigma.
World Diabetes Day 2025: डायबिटीज में शुगर लेवल को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है. डायबिटीज मैनेजमेंट में वॉक और योग, कौन सा बेहतर है? आइए समझते हैं.
