बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्म इंडस्ट्री ने भी बीते सालों में काफी तरक्की की है. इसके साथ साथ मलयालम फिल्मों की भी हर जगह धूम रही है. ऐसी ही एक मलयालम फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी जिसने धूम मचा दी थी. महज 26 करोड़ में बनी इस फिल्म ने रिलीज होते ही झंडे गाड़ दिए और बॉक्स ऑफिस पर केवल 25 से 30 दिनों में 177 करोड़ की कमाई करके मेकर्स को मालामाल कर डाला था. इतना ही नहीं जूड एंथनी जोसेफ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के लिए ऑफिशियल एंट्री भी मिली थी. 2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी पर बनी इस फिल्म ने जमकर वाहवाही लूटी थी. अपने बजट से नौ गुना ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जम कर धाक जमाई थी.
फिल्म को ऑस्कर में मिली थी ऑफिशियल एंट्री
जी हां बात हो रही है 2018:एवरीवन इज ए हीरो की. फिल्म इतनी शानदार बनी थी कि कई बॉलीवुड फिल्मों को दरकिनार करके इंडिया की विशेष जूरी ने इसे 96 वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा था. 2002 में आमिर खान की फिल्म लगान के बाद ये पहली भारतीय फिल्म थी जिसे ऑस्कर में बेस्ट विदेशी फिल्म की श्रेणी में एंट्री मिली थी. कमाई के मामले में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड कायम किए और साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी थी. बाद में इसे हिंदी में भी डब किया गया और हिंदी भाषी भी इसके दीवाने हो गए.
कोरोना के चलते रुक गई थी फिल्म की शूटिंग
फिल्म में केरल में आई भयंकर बाढ़ के कथानक को रोचक अंदाज में पिरोया गया है. फिल्म की कहानी बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा पर इंसान की सूझबूझ और जीत को दिखाती है. फिल्म ऐसे लोगों को दिखाती है जो मजबूरी और अपनों को बचाने की जद्दोजहद में खतरे के बीच घर के बाहर निकलते हैं. फिल्म में टोविनो थॉमस, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे शानदार एक्टर थे. इनके अलावा कुंचाको बोबन, विनीत श्रीनिवासन, नारायण और लाल ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किए थे. जोसेफ को फिल्म को पूरा करने में काफी समय लगा क्योंकि शूटिंग के दौरान ही कोरोना वायरस फैल गया था और इस वजह से शूटिंग काफी वक्त तक रुकी रही.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.