Elephant Stucks In Flooded River: केरल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, वहीं कुछ स्थानों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इसी बीच चालाकुडी नदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी नदी के तेज बहाव में फंस गया और तीन घंटे तक संघर्ष करता नजर आया.
यह दिल छू लेने वाला दृश्य वाझाचल इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के कारण उफनती चालाकुडी नदी को पार करते वक्त एक जंगली हाथी बीच में फंस जाता है. उसका आधा शरीर पानी में डूबा हुआ है, लेकिन वह डगमगाता नहीं, बल्कि धीरे-धीरे किनारे की ओर बढ़ने की लगातार कोशिश करता है. 3 घंटे तक हाथी उसी स्थिति में संघर्ष करता रहा. वहां मौजूद स्थानीय लोग उसका वीडियो बना रहे थे, लेकिन कोई भी मदद नहीं कर पा रहा था. हालात इतने गंभीर थे कि लोग हाथी की जान को लेकर चिंतित हो गए.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
जैसे ही वन विभाग को हाथी के फंसे होने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत स्थिति पर नजर रखनी शुरू कर दी. विभाग को अंदेशा था कि यदि समय पर कुछ नहीं किया गया तो हाथी पानी के तेज बहाव में बह सकता है. ऐसे में वन अधिकारियों ने तुरंत बांध प्रबंधन से संपर्क कर पानी का बहाव कम करने की अपील की. उनकी इस सूझबूझ और फुर्ती से हाथी को सुरक्षित रास्ता मिला और वह धीरे-धीरे पानी पार कर जंगल की ओर लौट गया. यह पूरा घटनाक्रम करीब तीन घंटे चला. सोशल मीडिया पर यह पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग हाथी की हिम्मत और संघर्ष की सराहना कर रहे हैं, साथ ही वन अधिकारियों की तत्परता की भी जमकर तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें:-सांपों का गांव, जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.