• Home/
  • Videos/
  • मीसिंग जनजाति की दीपारानी अपने कबीले की महिलाओं को सिखा रही हैं सिलाई 

मीसिंग जनजाति की दीपारानी अपने कबीले की महिलाओं को सिखा रही हैं सिलाई 

दुनिया का सबसे बड़ा नदी का द्वीप माजुली अपनी पारंपरिक संस्‍कृति और मूल्‍यों में रचा बसा है. विशाल ब्रह्मपुत्र से घिरे इस द्वीप में सिर्फ नौकाओं से आना जाना होता है. जल्‍दी-जल्‍दी आने वाली बाढ़ से यहां पर न सिर्फ द्वीप की मिट्टी बह जाती है, बल्कि इसके भविष्‍य पर अंधेरा भी छाता जाता है. ऐसे हालात में मीसिंग जनजाति की दीपारानी पायुंग उषा सिलाई स्‍कूल की टीचर हैं और अपना घर सिलाई करके चलाती हैं. साथ ही वे मीसिंग कबीले की महिलाओं को सिलाई सिखा रही हैं.