• Home/
  • Videos/
  • CRPF कर्मियों के परिवारों के आय बढ़ाने के लिए USHA और CWA की पहल

CRPF कर्मियों के परिवारों के आय बढ़ाने के लिए USHA और CWA की पहल

महिलाओं के अंदर कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना, सीआरपीएफ फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (CWA) और उषा सिलाई स्कूल प्रोग्राम दोनों का ही उद्देश्य एक है, इसलिए CWA और उषा सिलाई प्रोग्राम सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों के लिए आय बढ़ाने की संभावनाएं पैदा करने के लिए साथ आए हैं. उषा सिलाई स्कूल, राजस्थान सरकार और एनजीओ उन्नयन समिति राज्य भर के चार जिलों में महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए साथ काम कर रहे हैं.