• Home/
  • Videos/
  • कैसे ग्रामीण महिलाओं की ज़िन्दगी बदल रहा है उषा सिलाई प्रशिक्षण तथा उत्पादन केंद्र

कैसे ग्रामीण महिलाओं की ज़िन्दगी बदल रहा है उषा सिलाई प्रशिक्षण तथा उत्पादन केंद्र

उषा सिलाई प्रशिक्षण तथा उत्पादन केंद्र ऐसा संस्थान है, जिसका मकसद ग्रामीण महिलाओं को एकजुट करना, उन्हें सिलाई-कढ़ाई में निपुण बनाना और बाज़ार के लिए उत्पाद तैयार करना है. यह मॉडल 2015 में वजूद में आया और उससे जुड़ी महिलाओं को मिलने वाले फायदे फौरन सामने आने लगे. जब यह मॉडल कामयाब हुआ, तो ग्रामीण भारत की महिलाओं को उनकी अपनी पहचान और आज़ादी देने के लिए कई NGO और कॉरपोरेट व सरकारी साझीदार इससे जुड़े. इस एपिसोड में पंजाब के भगवान सिंह मेमोरियल फाउंडेशन, ओडिशा के संकल्प NGO तथा मेघालय के गैलेक्सी एन्टरप्राइज़ की बात करेंगे.