• Home/
  • Videos/
  • कुशलता के कदम : ये है सिलाई स्कूल क्रांति

कुशलता के कदम : ये है सिलाई स्कूल क्रांति

साल 2011 में ऊषा सिलाई स्कूलों की शुरुआत हुई थी. भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 23,876 सिलाई स्कूल चल रहे हैं, इनमें से 12,858 स्कूल गांवों में हैं. ऊषा सिलाई स्कूल भारत के अलावा नेपाल, भूटान और श्रीलंका में भी संचालित किए जा रहे हैं. इन सिलाई स्कूलों ने पारंपरिक सिलाई को बचा रखा है. इन स्कूलों ने महिलाओं को आर्थिक बल दिया है. अब तक इन स्कूलों से 6.75 लाख से ज्यादा महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग दी जा चुकी है.