• Home/
  • Videos/
  • कुशलता के कदम : उषा-टाटा पावर ट्रेनिंग ने महिलाओं को बनाया और सशक्त

कुशलता के कदम : उषा-टाटा पावर ट्रेनिंग ने महिलाओं को बनाया और सशक्त

भारत में सौर ऊर्जा की अनंत संभावनाएं हैं. अनुमान है कि भारत को सालाना पांच हजार खरब या पांच हजार लाख करोड़ किलोवॉट आठ सौर ऊर्जा मिलती है. इस कारण देश के विभिन्न गांवों में रहने वाली करोडों महिलाओं और लड़कियों को बहुत लाभ मिला है, इससे रोशनी से लेकर खाना पकाने और खेती के अलावा ऊर्जा की अन्य जरूरतें भी पूरी होती है.