• Home/
  • Videos/
  • त्रिपुरा की गौरी देबनाथ से मिलिए, कैसे 'उषा सिलाई स्कूल प्रोग्राम' ने बदली उनकी जिंदगी

त्रिपुरा की गौरी देबनाथ से मिलिए, कैसे 'उषा सिलाई स्कूल प्रोग्राम' ने बदली उनकी जिंदगी

35 साल की गौरी देबनाथ से मिलिए, वो 13 साल की बच्ची की मां हैं. पति नहीं है और वो घर में अकेले कमाने वाली है. साथ में बूढ़ी मां भी रहती हैं. यानी बस तीन लोगों का परिवार है. गौरी के लिए अपनी सीमित कमाई से तीन लोगों का परिवार चलाना किसी चुनौती से कम नहीं था.