मिलिए हिमाचल प्रदेश की संदना देवी से, उषा सिलाई स्कूल में सबसे ज्यादा कमाने वाली 5 महिलाओं में शामिल
मिलिए हिमाचल प्रदेश की संदना देवी से, उषा सिलाई स्कूल में सबसे ज्यादा कमाने वाली 5 महिलाओं में शामिल
हिमाचल प्रदेश की संदना देवी उसा सिलाई स्कूल की उन टॉप पांच महिलाओं में हैं, जिनकी औसत मासिक कमाई सबसे ज्यादा है. लेकिन यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. संदना देवी ने काफी मुश्किलों का सामना करते हुए आज अपने लिए नाम हासिल किया है.