• Home/
  • Videos/
  • एनडीटीवी-उषा 'कुशलता के कदम' करते हैं चेंज मेकर्स को सलाम

एनडीटीवी-उषा 'कुशलता के कदम' करते हैं चेंज मेकर्स को सलाम

गुड़िया सोनभद्र के मुंगा दिह गांव की प्रधान हैं, जबकि पॉलिना अपने पास के जंगलों का संरक्षण कर रही हैं, वहीं अपने समुदाय की उद्धारकर्ता हैं भारती. ये उषा सिलाई स्कूल के नायक अपने प्रशिक्षण केंद्रों से आगे बढ़े हैं. ये अपने समुदायों में परिवर्तन ला रही हैं. देखें एनडीटीवी-उषा 'कुशलता के कदम' सीजन 6 पर इनकी कहानियां, 20 नवंबर को रात 10:30 बजे एनडीटीवी 24X7 और एनडीटीवी इंडिया पर.