• Home/
  • Videos/
  • COVID-19 कोविड-19 महामारी के दौरान योगदान दे रहे सिलाई स्कूल के टीचर्स

COVID-19 कोविड-19 महामारी के दौरान योगदान दे रहे सिलाई स्कूल के टीचर्स

गौरी, कलावती और जयश्री, उन आठ लाख महिलाओं में से तीन ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान बिना रुके काम किया, न केवल खुद को, बल्कि अन्य सिलाई स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की. इन सिलाई नायकों की कहानियों और महामारी के बुरे दौर में उनके योगदान पर डालें एक नज़र.