इन महिला उद्यमियों ने मास्क बनाकर कमाए पैसे, NDTV ला रहा है नायिकाओं की कहानियां
इन महिला उद्यमियों ने मास्क बनाकर कमाए पैसे, NDTV ला रहा है नायिकाओं की कहानियां
असम के सिलचर में 38 साल के गौरी दास से मिलिए, ये तीन बच्चों की मां हैं और उषा सिलाई स्कूल की ट्रेनर हैं. जिनकी अब कपड़ों की एक छोटी सी दुकान भी हैं. गौड़ी दास एक मजबूत महिला हैं, जो गुमरा गांव के अपने छोटे से घर में सिलाई स्कूल चलाती हैं.