• Home/
  • Videos/
  • USHA और UNFPA सिखा रहे जीवन कौशल, 100 मास्टर ट्रेनर बनाने का प्लान

USHA और UNFPA सिखा रहे जीवन कौशल, 100 मास्टर ट्रेनर बनाने का प्लान

उषा सिलाई स्कूल और यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (UNFPA) के बीच साझेदारी का मकसद ग्रामीण भारत की महिलाओं को जीवन कौशल सिखाना है. इसके लिए सिलाई स्कूल की महिला उद्यमी, प्रशिक्षक, उषा कार्यक्रम समन्वयक और एनजीओ समन्वयकों में से 100 मास्टर ट्रेनर बनाने का प्लॉन है. ये मास्टर ट्रेनर तीन साल के समय में 3,000 सिलाई स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे.