उषा इंटरनेशनल ने ग्रामीण महिलाओं को जीवन कौशल सिखाने के लिए यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (UNFPA) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी से महिलाओं को बड़ा फायदा हुआ है. जीवन कौशल मॉड्यूल से महिलाओं को खुद को समझने में बड़ी मदद मिली है. साथ ही सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं से निपटने में भी ये सहायक रहा है. ग्राहकों के साथ रिश्तों का कैसे प्रबंधन किया जाए, महिलाएं ये भी सीख चुकी हैं. इस मॉड्यूल से उन्होंने रहन-सहन में बेहतर सफाई भी सीखी हैं, जिससे अब वह बेहतर और सेहतमंद जिंदगियां निर्वाह कर रही हैं.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.