ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दे रहा उषा सिलाई स्कूल का 'अडोप्टर सिलाई स्कूल मॉडल', आप भी कर सकते हैं मदद
ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दे रहा उषा सिलाई स्कूल का 'अडोप्टर सिलाई स्कूल मॉडल', आप भी कर सकते हैं मदद
उषा सिलाई स्कूल कार्यक्रम के तहत सिलाई स्कूल को गोद लेने की पहल 2015 से 2016 के बीच में शुरू हुई. इसका मकसद था दुनियाभर में रह रहे ऐसे दानकर्ताओं का योगदान हासिल करना जो ग्रामीण भारतीय महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण करना चाहते हैं.