उषा सिलाई स्कूल से सीखकर बनीं आत्मनिर्भर, अब अन्य महिलाओं को दे रही हैं प्रेरणा
उषा सिलाई स्कूल से सीखकर बनीं आत्मनिर्भर, अब अन्य महिलाओं को दे रही हैं प्रेरणा
[Brand Amp] उषा सिलाई स्कूल प्रोग्राम द्वारा प्रशिक्षित सिलाई हीरोज न केवल खुद आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि अब अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा दे रही हैं. महिला उद्यमियों को अपनी और दूसरों की दुनिया बदलते देखें.