• Home/
  • Videos/
  • उषा सिलाई स्‍कूल की महिलाएं डिजिटल दुनिया से जुड़ीं, अब गांवों में बने उत्‍पाद भी हर जगह उपलब्‍ध

उषा सिलाई स्‍कूल की महिलाएं डिजिटल दुनिया से जुड़ीं, अब गांवों में बने उत्‍पाद भी हर जगह उपलब्‍ध

USHA और COWE की संयुक्त पहल के जरिये उषा सिलाई स्‍कूल से जुड़ी महिलाएं अब पूरी दुनिया से जुड़ी हुई हैं. उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए एक रत्न पोर्टल भी है. भारत भर के छोटे गांवों में बने उनके उत्पाद दुनिया भर के लोगों के लिए उपलब्ध हैं. दुनिया भर से उन्हें जो सराहना मिल रही है, उससे उनके आत्मविश्वास में काफी बढोतरी हुई है. इन महिलाओं ने अपने डिजिटल कौशल के निर्माण में जो प्रयास किए हैं, उसने उनके लिए पूरी तरह से एक नई दुनिया खोल दी है.