• Home/
  • Videos/
  • उषा सिलाई स्कूलों ने कॉरपोरेट पार्टनरशिप के साथ सुधारी महिलाओं की ज़िंदगी

उषा सिलाई स्कूलों ने कॉरपोरेट पार्टनरशिप के साथ सुधारी महिलाओं की ज़िंदगी

ग्रामीण महिलाओं के जीवन में कौशल और उद्यमिता विकास से बदलाव की उम्मीद रखने वाली USHA के साथ कई जाने-माने कॉरपोरेट घरानों साथ आए हैं. यह प्रोग्राम कॉरपोरेट्स को अपना CSR कार्यक्रम लागू करने के लिए उनकी ज़रूरत के हिसाब से अलग मॉडल देता है. Aavas Financiers Limited के 'आवास फाउंडेशन' के साथ पार्टनरशिप में राजस्थान में 150 USHA सिलाई स्कूल खोले गए हैं और इस साल गुजरात में 100 सिलाई स्कूल खोले जाएंगे. बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में उनके प्लांट के आस-पास कीर्ती जैसी महिलाओं के जीवन में नया उजाला लाया जा रहा है जो अपने पति से अलग हो चुकी हैं और अकेली मां हैं. इस पार्टनरशिप में पिछली साल 25 सिलाई स्कूल खोले गए थे और इस वित्त वर्ष में 35 और सिलाई स्कूल खोले जाएंगे. ऐसी ही कहानी पूजा त्रिपाठी की है जो एक विधवा हैं और दो बच्चों की मां हैं. एक बच्चा मानसिक रूप से दिव्यांग है. USHA सिलाई स्कूल से मिली मदद के बाद अब उन्होंने अपनी खुद की एक दुकान खोल ली है .