मुंबई (Mumbai Flood) फिर पानी-पानी है. सुबह-सुबह सड़कों पर समंदर जैसी स्थिति है. चेंबूर की सड़कें नाले में बदली दिखाई दे रही हैं. मुंबई की सात झीलों में से एक विहार झील ओवरफ्लो हो चुकी है. मीठी नदी उफन रही है. पुणे (Heavy Rain In Pune) की हालत और बुरी है. कई सोसाइटियों में पानी घुस गया है. स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. यह बारिश जानलेवा भी साबित हो रही है.पुणे में करंट से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जुलाई के महीने में महाराष्ट्र (Maharashtra Monsoon) में बारिश आफत बनकर बरस रही है.मुंबई में तो जुलाई का महीना बारिश के नए रेकॉर्ड के साथ खत्म हो रहा है. अभी तक 1505.5 मिलिमीटर बारिश हो चुकी है.
................................ Advertisement ................................
................................ Advertisement ................................