Mumbai Rain Today: महाराष्ट्र में मौसम ने हर तरफ तबाही मचा रखी है. शहरों से लेकर गांवों तक हालत खराब है. मुंबई में तो 72 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. सोमवार की भारी बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी. शहर के विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया. सायन के गांधी मार्केट इलाके में कई फीट पानी भर गया और गाड़ियां जाम में फंसी हुई. अंधेरी-बोरिवली से लेकर दादर-चर्चगेट तक यही आलम रहा. हालात देखते हुए बीएमसी ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. उसने 1916 हेल्पलाइन नागरिकों के लिए जारी की है. बीएमसी को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
................................ Advertisement ................................
................................ Advertisement ................................