Nanded Flood: नांदेड़ ज़िले के मुखेड तहसील के रावण और हसनाळ गांव बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। विधायक प्रताप पाटिल चिकलाकर ने माना कि उनके ही क्षेत्र में व्यवस्थाओं की गंभीर खामियाँ हैं। रावण गांव में एक ही रात की बारिश में 300 से ज़्यादा लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए, जबकि हसनाळ गांव में 5 लोगों की मौत हुई। आज भी लोग अस्थायी राहत शिविरों में ठहरे हैं और स्थायी घर की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
................................ Advertisement ................................
................................ Advertisement ................................