• Home/
  • Videos/
  • NDTV World Summit में Rishi Sunak ने बताया Artificial Intelligence कैसे बदला रह दुनिया

NDTV World Summit में Rishi Sunak ने बताया Artificial Intelligence कैसे बदला रह दुनिया

ऋषि सुनक ने कहा कि मैंने अपनी लीडरशिप में पहला एआई सम्मेलन किया था, हम अमेरिका और चीन के बाद एआई के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं.एआई लगातार चीजों को बदल रहा है, एआई स्पेशल फील करवा रहा है. मैंने भी एआई पर नया कानून बनाया, मौजूदा सरकार भी उसे चला रही है. तकनीक काफी तेजी से बदल रही है. हमें ऐसी तकनीक से हर तरह से फायदा उठाना चाहिए. सरकार के रूप में आम लोगों की सुरक्षा भी अहम होनी चाहिए. न्यू AI सिक्यॉरिटी संस्थान भी खुल रहे हैं, ताकि लोग सुरक्षित रहें ताकि सरकार तुरंत बदलाव करें और सरकार बीच में तुरंत हस्तक्षेप करे. सिक्योरिटी रिस्क का खास ध्यान रखा जाता है, साइबर रेस और बायो टेरेरिज्म पर ख्याल रखा जाता है.