NDTV World Summit 2025: NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने की गारंटी दी. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सरकार के 11 सालों के दौरान देश के नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर केवल 11 रह गई है. पीएम मोदी ने बताया कि केवल पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा, "एक जमाने में जिनका थ्री नॉट थ्री चलता था आज थ्री नॉट थ्री सरेंडर हुए हैं."
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.