NDTV World Summit 2025: पीएम मोदी ने कहा कि ये त्योहारों का समय है, आप सभी को दीवाली की बहुत बहुत शुभकमनाएं. एनडीटीवी ने अपने सेशन की थीम भी बहुत अच्छी रखी है. अनस्टबॉबेल भारत, वाकई आज भारत रुकने के मूड में भी नहीं है. हम न रुकेगें और न थमेंगे, हम 140 करोड़ वासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज दुनिया में भली भांति के रोड ब्लॉक हैं, स्पीड ब्रेकर हैं तब अनस्टॉपबल भारत की चर्चा बहुत स्वाभाविक है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.