• Home/
  • Videos/
  • NDTV World Summit: सिर्फ ₹700 में पाएँ ₹1 करोड़ का टर्म प्लान, अब इंश्योरेंस हुआ किफायती और आसान!

NDTV World Summit: सिर्फ ₹700 में पाएँ ₹1 करोड़ का टर्म प्लान, अब इंश्योरेंस हुआ किफायती और आसान!

बीते कुछ सालों में भारत में इंश्योरेंस को लेकर बड़ी जागरूकता आई है। पहले जहां लोगों को लगता था कि इंश्योरेंस एक महंगा और समझ से बाहर प्रोडक्ट है, वहीं अब एक साधारण टर्म प्लान सिर्फ ₹700–₹800 प्रति माह में मिल जाता है। इतना ही नहीं, इस कीमत में आपको ₹1 करोड़ तक का लाइफ कवर मिलता है। इस वीडियो में हम समझेंगे कि टर्म इंश्योरेंस इतना सस्ता कैसे हो गया, युवाओं को इसे क्यों लेना चाहिए, और कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए।