• Home/
  • Videos/
  • PM Modi in NDTV World Summit: BSNL का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने Congress पर किया वार

PM Modi in NDTV World Summit: BSNL का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने Congress पर किया वार

PM Modi in NDTV World Summit: नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम् में चल रहे एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. पीएम मोदी ने एनडीटीवी के मंच से भारत के ग्रोथ, भारत के आत्मविश्वास और दुनिया में भारत की स्थिति पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने गरीबी को लेकर कांग्रेस पर वार किया. उन्होंने कहा, "सब सरकारी नीतियों के मूल में सरकारीकरण के बजाए लोकतांत्रीकरण होता है, तो देशवासियों का सिर ऊंचा होता रहता है, कांग्रेस कहती रह गई गरीबी हटाओ."