• Home/
  • Videos/
  • Rishi Sunak Exclusive: India-UK बड़ी कारोबारी डील कर रहे- सुनक

Rishi Sunak Exclusive: India-UK बड़ी कारोबारी डील कर रहे- सुनक

Rishi Sunak Exclusive: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में ऋषि सुनक ने कहा कि यूके और भारत बड़ी कारोबारी डील कर रहे हैं. आपसी रिश्ते बहुत अहम होते हैं, अजीत डोभाल ने तकनीक और सिक्यॉरिटी के बारे में चर्चा की थी. उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस में भारत के रूस के साथ अच्छे रिश्ते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यूके से रिश्तों में भी भारत के साथ बड़ी भूमिका निभाएगा. ट्रंप के टैरिफ पर सुनक ने कहा कि पूरी दुनिया अब आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि कोविड के कारण हेल्थ क्राइसेस आया. यहां सप्लाई चेन की अहम भूमिका का पता चला. चीन भी काफी अहम बन चुका है. कारोबारी रिश्ते के साथ देशों को सुरक्षा के बारे में भी सोचना होता है. सेंसेटिव सेक्टर में सभी देश सतर्क होकर बदलाव कर रहे हैं.