कोरोना काल में लाखों की संख्या में मजदूर मुंबई से अपने घरों के लिए निकले, जिन्हें जो साधन मिला, जो जरिया मिला वो उसी से अपने घर की ओर जाने लगे. 11 मई को मजदूरों का एक समूह टेंपो से निकला लेकिन कुछ घंटों बाद हादसे का शिकार हो गया. अभिनेता एजाज खान पीड़ितों की मदद को आगे आए. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, 'हम लोगों ने उनका इलाज कराया, उनकी सर्जरी कराई, उनको होटल में रखा, उनकी देखभाल की और फिर उनको वापस छोड़ा.' अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) भी प्रवासियों की हर संभव मदद कर रहा है.
Thank You Donors