• Home/
  • Videos/
  • प्रवासियों की समस्या दुनिया के सामने इस स्तर पर शायद पहली बार आयी है- निशांत पांडेय

प्रवासियों की समस्या दुनिया के सामने इस स्तर पर शायद पहली बार आयी है- निशांत पांडेय

दुनिया भर में कहर मचा रहे कोरोना संकट ने भारत को भी प्रभावित किया है. कोरोना से बचने के लिए सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन ने देश के प्रवासी मजदूरों की हालत काफी खराब कर दी. #RebuildingLives प्रोग्राम के द्वारा उनकी जिंदगी को एक बार फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में के अंत में निशांत पांडेय ने कहा कि प्रवासियों की समस्या दुनिया के सामने इस स्तर पर शायद पहली बार आयी.