• Home/
  • Videos/
  • लोगों को मानसिक सपोर्ट की भी जरूरत है- अरुण नंदा

लोगों को मानसिक सपोर्ट की भी जरूरत है- अरुण नंदा

कोरोना संकट के इस दौर में हमारे बुजुर्गों पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है. ऐसे समय में हम कैसे उन्हें बचाएंगे ? इस विषय पर इस टेलीथॉन का आयोजन किया गया है. इस मुहिम को एनडीटीवी और हेल्पऐज इंडिया ने साथ मिलकर शुरू किया है. इस कार्यक्रम में अरूण नंदा ने कि कोविड हमें एक अच्छा दाता बना कर जाएगा. हम दूसरों की समस्या को समझते हैं. हमें लोगों को मानसिक रूप से भी सपोर्ट करने की जरूरत है.