• Home/
  • Videos/
  • #SaveOurSeniors Telethon: वरिष्ठ नागरिकों को बचाएं जिन्हें कोरोना से है सबसे ज्यादा खतरा

#SaveOurSeniors Telethon: वरिष्ठ नागरिकों को बचाएं जिन्हें कोरोना से है सबसे ज्यादा खतरा

देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वरिष्ठ नागरिक हुए हैं, विशेषकर 80 वर्ष की उम्र से ज्यादा वाले. इन बुजुर्गों के लिए कोरोनावायरस का खतरा बहुत ज्यादा है और कुछ मामलों में ये अलगाव, गरीबी और उपेक्षा से भी लड़ रहे हैं. NDTV ने हेल्पएज इंडिया जो कि एक गैर-लाभकारी संगठन है, के साथ मिलकर एक अभि‍यान की शुरुआत की है ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बुजुर्गों के लिए खाना, दवाएं, सूचना, परामर्श और अन्य चीजें जिनकी उन्हें लॉकडाउन के दौरान जरूरत पड़ सकती है, उपलब्ध कराई जा सकें.