COVID-19 के समय में बुजुर्गों के साथ खड़ी हो युवा पीढ़ी : रोहित प्रसाद, हेल्पऐज इंडिया
COVID-19 के समय में बुजुर्गों के साथ खड़ी हो युवा पीढ़ी : रोहित प्रसाद, हेल्पऐज इंडिया
हेल्पऐज इंडिया के रोहित प्रसाद ने बताया कि हम बुजुर्गों के मामले में भुखमरी, परिवार द्वारा अकेले छोड़ दिए जाने जैसे मुद्दों पर खासकर काम करते हैं. हमारे पूरे समाज को योगदान देने की जरूरत है. रोहित ने कहा कि इस समय में बहुत जरूरी हो जाता है कि देश की युवा पीढ़ी बुजुर्गों के साथ खड़ी हो.