मन के हारे हार है, मन के जीते जीत. यह जिंदगी की सबसे बड़ी सच्चाइयों में से एक है. हमने बहुत से बच्चों को पढ़ाई छोड़ते देखा, जीवन से भागते देखा, जीवन से मुंह मोड़ते देखा, लेकिन इसके उलट ऐसे भी लोग हैं जो मेहनत के दम पर असफलता और गरीबी की परिभाषा तक बदल देते हैं. देखिए The Anand Kumar Show सिर्फ एनडीटीवी नेटवर्क पर.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2026. All rights reserved.