शिक्षा के वैश्विक मंच पर विशिष्टता के साथ ढोल बजाते हुए, अपने क्रांतिकारी सुपर 30 कार्यक्रम के लिए व्यापक रूप से जाने जाने वाले इस भारतीय गणित शिक्षक ने उचित प्रशंसा और सम्मान अर्जित किया है। 2002 में बिहार के हृदय स्थल पटना में जन्मा यह कार्यक्रम आशा की किरण बनकर उभरा है, जो जेईई-मेन और जेईई-एडवांस्ड परीक्षाओं में सफल होने के इच्छुक वंचित छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है, जो प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के प्रवेश द्वार हैं। ).
और पढ़ेंदेश में छात्रों के जान देने के मामलें दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है. उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें लिए पढ़ाई में जीतोड़ मेहनत कर रहे छात्रों के जीवन में फिर ऐसा क्या होता है की जिंदगी की उम्मीद की डोर टूट जाती है और अपने ही हाथों अपने भविष्य और अपनी ज़िंदगी की लौ बुझा लेते है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट बताती है कि, दुनियाभर में हर साल 70 लाख लोग ख़दकुशी कर लेते हैं. भारत में 2019-23 के बीच उच्च शिक्षण संस्थानों में 75 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है.