एंटीबॉडी कॉकटेल संक्रमण रोकने के लिए असरकारक हथियार : डॉ नरेश त्रेहान

सीआईआई हेल्थकेयर काउंसिल के अध्यक्ष और मेदांता - द मेडिसिटी के प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहान, अध्यक्ष ने Vaccinate India टेलीथॉन में कहा कि एक सप्ताह के भीतर संक्रमण का पता चलने पर उसके खिलाफ एंटीबॉडी कॉकटेल एक प्रभावी हथियार है. दो एंटीबॉडी लैब में बनाए गए. यह खास तौर पर कोविड-19 वायरस के मरीज की कोशिकाओं में प्रवेश को ब्लॉक करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. संक्रमण रोकने के लिए यह बहुत असरकारक हथियार है.