भारत में डायबिटीज ज्यादा इसलिए ध्यान रखना जरूरी : डॉ अंबरीश मिथाल

मैक्स हैल्थकेयर पेन-मैक्स साकेत के एंडोक्रीनोलॉजी एंड डायबिटीज विभाग के हेड डॉ अंबरीश मिथाल ने वैक्सीनेट इंडिया टेलीथॉन में कहा कि इंडिया में डायबिटीज ज्यादा है और कोविड उनको ज्यादा असर करता है जिनको डायबिटीज है. इसलिए हमको अपना विशेष खयाल रखना जरूरी है. अगर आपको डायबिटीज है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कोविड होने की संभावना ज्यादा हो. लेकिन यदि आपको डायबिटीज है और आपको कोविड संक्रमण होता है तो आप पर इसका असर ज्यादा होने की संभावना है.