जानें- कैसे कोविड टीका करता है शरीर के अंदर काम, कब तक रहता है असर

NDTV और GOOGLE की साझेदारी से वैक्सीनेट इंडिया शो के माध्यम से कोशिश है कि हर किसी को कोरोना वायरस टीके से जुड़ी जानकारी मिले. इस पर बात करने के लिए हमारे साथ जुड़ गए हैं डॉक्टर उद्रधीर, जो सीटीएस फोर्टिस गुरुग्राम से डायरेक्टर और हेड हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं कोविड के टीके के बारे में. जिसमें जानेंगे कब तक कोविड टीके का असर हमारे ऊपर रहता है.