मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जीलल पारकर भी #VaccinateIndia टेलीथॉन से जुड़े. उन्होंने कहा कि मेडिकल कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए. हममें मानवता होनी चाहिए और अमीर, गरीब, बड़ा, छोटा सभी को टीका लगवाना चाहिए. सभी को एक साथ आकर इस दिशा में काम करना चाहिए. हमें जीवन बचाने और लोगों की मदद करने की जरूरत है.'