कोविड का नया वैरिएंट पहले के मुकाबले काफी ज्यादा संक्रमित करने वाला: डॉ सुनीला गर्ग

मौलाना आजाद कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन MAMC की डायरेक्टर प्रोफेसर और हेड एवं द लैंसेट कोविड-19 आयोग का सदस्य डॉ सुनीला गर्ग वने Vaccinate India टेलीथॉन में कहा कि कोविड का नया वैरिएंट पहले के मुकाबले काफी ज्यादा संक्रमित करता है. यदि परिवार का एक व्यक्ति संक्रमित हो तो उससे पूरा परिवार संक्रमित हो सकता है. इसके अलावा इस वैरिएंट कहीं अधिक गंभीर स्थिति में पहुंचा देता है.