वैक्सीनेशन को लेकर आपके जेहन में कोई भी सवाल है, तो उन्हें हम दूर करेंगे. एक अहम खबर जो इस हफ्ते आई, वो थी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हुई. इस एपिसोड में उसी से जुड़ी हुई कुछ जानकारी हम आपको देना चाहते हैं. क्योंकि अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही किया जाता था, फिर कहीं जाकर के आप वैक्सीन लगवाते थे. लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी तरह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाइए और वहां पर आपको ऑनलाइन साइट रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, उसके बाद वैक्सीन लगा दिया जाएगा.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.