देश के कुछ राज्यों में लगातार बढ़ रहा है ‘R’ फैक्टर, केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता

हमारे देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है. लेकिन कुछ राज्यों में बढ़ रहे मामले और ऊपर चढ़ता R फैक्टर केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा रहा है. यही वजह है कि उसने चेतावनी भी दी है कि इस R फैक्टर को काबू में किया जाए. हम आपको दिखाते हैं कि किस तरीके से पिछले हफ्ते जो खबर आई उसके मुताबिक केंद्र ने कहा है कि कई राज्यों में कोरोना का R फैक्टर बढ़ रहा है. यानी कि एक शख्स कितने और लोगों को बीमार कर सकता है या संक्रमण दे सकता है, उसे R फैक्टर कहते हैं, और वो अब कुछथ राज्यों में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.