गूगल पर वैक्सीनेशन की उपयुक्त जानकारी तलाशते हैं यूजर्स : अनल घोष
गूगल इंडिया (Google India) के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक अनल घोष (Anal Ghosh) ने बताया कि हम जानते हैं कि यूजर्स उपयुक्त जानकारी की तलाश में रहते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कोविड (COVID) वैक्सीन की सटीक जानकारी दे रहा है.