वैक्सीनेट इंडिया: कोरोना से ठीक हुए मरीज, जानें- कब ले सकते हैं टीका, ये है सही समय
NDTV और Google की साझेदारी वैक्सीनेट इंडिया में आज उन लोगों के बारे में बात हो रही है, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं, लेकिन क्या उनके ठीक होने के बाद उनका टीका लेना अनिवार्य है? अगर हां तो टीका लेना का सही वक्त क्या है?