वैक्सीनेट इंडिया : देश के 40 करोड़ लोगों को कोविड-19 से सबसे ज्यादा खतरा

ताजा खबरें ये बता रही हैं कि हमारे देश में जो सीरो सर्वे हुआ है. उसके मुताबिक, हमारे देश की करीब 40 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनके शरीर में कोई एंटीबॉडी नहीं है. यानी कि उनको अभी भी कोरोना वायरस का खतरा है. लेकिन एक बड़ा तपका उन लोगों का भी है, जिनके शरीर में एंटीबॉडी पाई गई है. 2 तिहाई भारतीयों के अंदर जिनकी उम्र छह साल से ऊपर है, उनके अंदर कोविड की एंटीबॉडीज पाई गई है. ये हमारे सीरो सर्वे में निकलकर आया. अगर हम इसे परसेंटेज के हिसाब से देखें तो करीब 67.6 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो अपने शरीर में एंटीबॉडीज लेकर बैठे हैं. यानी की उनके अंदर एक सुरक्षा है.