Vaccinate India Telethon: देश में सभी वर्गों तक वैक्सीन पहुंचाने की कोशिश जरूरी
हमारे देश में सभी को टीका लगे. जरूरी है कि सभी इलाकों, सभी वर्गों तक यह टीका पहुंचे. अब एक वैक्सीनेशन कैंप स्पेशल नीड्स के लोगों के लिए भी लगाया गया है. गुरुग्राम में माल में यह वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. इसमें स्पेशल नीड्स का वैक्सीनेशन किया गया.