भारत ने पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में 320 फीसदी बुरे हालात का सामना किया

यह जानना जरूरी है कि हमें वैक्सीनेशन (Vaccination) की जरूरत क्यों है? दुनिया के प्रमुख 30 देशों ने कोविड महामारी का सामना किया है. इसमें कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच साढ़े पांच माह का औसत अंतर देखा गया है. पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में 75 प्रतिशत अधिक बुरे हालात सामने आए हैं. यदि वैश्विक परिदृश्य से भारत की तुलना करें तो भारत को विश्व के अन्य देशों के मुकाबले कहीं अधिक बुरी स्थितियों का सामना करना पड़ा है. भारत में पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में 320 प्रतिशत अधिक बुरे हालात का सामना करना पड़ा.