हमने यह पहले किया है और हम फिर यह करेंगे. हमने भारत को टीकाकरण (Vaccination) करके पोलियो और स्मालपॉक्स से मुक्त किया. हमने इन बीमारियों पर विजय प्राप्त की. पोलियो के खिलाफ लड़ाई लंबी चली और करीब आठ साल में भारत को पोलियो मुक्त बना दिया गया. कई साल तक बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद देने का अभियान चला. इसके लिए एग्रेसिव अभियान चलाया गया जिसका अच्छा असर हुआ. अब हमारे सामने नया दुश्मन कोविड (COVID) है. इससे बचने का एक ही स्थायी उपाय है वैक्सीनेशन. डॉक्टर कहते हैं कि वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं है जबकि इसको लेकर अफवाहें और गलत धारणाएं भी हैं. कोरोना से लड़ने में वही देश सफल होगा जो लोगों का टीकाकरण करेगा.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.