टीकाकरण कोराना वायरस संक्रमण की दर को कम कर सकता है. यह प्रोग्राम टीकाकरण, टीकाकरण और टीकाकरण के लिए है. गूगल पर कोविड और वैक्सीनेशन की सभी सामान्य जानकारी उपलब्ध है. आप यदि कोरोना वायरस वैक्सीनेशन सर्च करेंगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि इसमें भारत की क्या स्थिति है. पूरी दुनिया में वैक्सीन की 184 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. भारत में 20.3 करोड़ डोज दी गई हैं. इस हिसाब से अब तक भारत की जनसंख्या के 3.1 प्रतिशत लोगों को ही टीके लगाए गए हैं, जो कि बहुत कम है. चीन में 60.3 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. अमेरिका में 29.2 करोड़ लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.